ममता ने BJP पर लगाया राज्य में साम्प्रदायिक संघर्ष पैदा करने का आरोप

पश्चिम बंगला में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के आरोप-प्रतारोप का दौर चालु हैं। यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोला है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राज्य में साम्प्रदायिक संघर्ष पैदा करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ ही ममता ने मुस्लिमों से हैदराबाद की भाजपा के समर्थन वाली पार्टी और उसकी बंगाल की सहयोगी पार्टियों के जाल में न फंसने का भी आह्वान किया।

New Political Party Backed By BJP To Eat Into Minority Votes In Bengal  Polls: Mamata Banerjee

सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं एक हिंदू हूं जो हर दिन घर से निकलने से पहले चंडी मंत्र का जाप करती है। लेकिन मैं हर धर्म को सम्मान देने की अपनी परंपरा में विश्वास रखती हूं।

आगे उन्होंने कहा कि मैं एक ब्राह्मण महिला हूं, लेकिन मेरी करीबी सहयोगी एक अनुसूचित जाति की महिला है जो मेरी हर जरूरत का ध्यान रखती है। वह मेरे लिए भोजन भी पकाती है। मुझे इसका प्रचार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जो दलित के आंगन में खाना खाने के लिए पांच सितारा होटल से भोजन मंगवा कर खा रहे हैं वे दलित विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी हैं।

LIVE TV