ममता की महारैली से पहले राहुल गांधी ने भेजी चिट्ठी, देखें आखिर क्यों…

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ममता बनर्जी की कोलकाता रैली से पहले उन्हें समर्थन की चिट्ठी भेजी है. चिट्ठी में राहुल ने उम्मीद जताई कि रैली से एकजुट भारत का शक्तिशाली सन्देश जाएगा.

ममता की महारैली

ममता ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल्यों को नष्ट कर रही है, विपक्ष मिलकर सच्चे राष्ट्रवाद और विकास की रक्षा इन्हीं मूल्यों के आधार पर करेगा.

राहुल ने इसमें कहा-

‘’हम बंगाल के लोगों की सराहना करते हैं, जो ऐतिहासिक रूप से हमारे इन मूल्यों की रक्षा करने में आगे रहे हैं. मैं यह एकजुटता दिखाने पर ममता दी का समर्थन करता हूं और आशा करता हूं कि हम एकजुट भारत का शक्तिशाली सन्देश देंगे.’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता में विपक्ष की रैली का आयोजन किया है.

गुरुवार को ममता बनर्जी ने कहा था, ‘‘19 जनवरी को होने वाली विपक्ष की महारैली बीजेपी के लिए विदाई की आहट होगी.’’

ममता ने ये भी कहा कि बीजेपी 2019 में 125 से ज्यादा सीटें भी नहीं ला पाएगी और क्षेत्रीय दल निर्णायक भूमिका निभाएंगे.

शादी के मंडप पर दुल्हन के पैर में लगी गोली, फिर हुआ कुछ ऐसा

पूरा विपक्ष एकजुट
ममता बनर्जी की ओर से आयोजित विपक्ष की इस महारैली में देशभर की पार्टियां शामिल होंगी. रैली में लाखों समर्थकों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

तृणमूल कांग्रेस के अलावा इस रैली में कांग्रेस, टीडीपी, एसपी, आरजेडी, जेडीएस, एनसीपी, डीएमके, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आम आदमी पार्टी आदि पार्टियों के नेताओं के नजर आने की संभावना है.

LIVE TV