मप्र में सरकारी अमले ने ली सुशासन की शपथ

भोपाल| मध्य प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन से एक दिन पहले, सोमवार को सरकारी अमले ने सुशासन की शपथ ली। राजधानी सहित जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने का संकल्प लिया। राजधानी के वल्लभ भवन स्थित सरदार पटेल पार्क में मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने सोमवार को अधिकारियों व कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई।

वल्लभ भवन स्थित पटेल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मुख्य सचिव सिंह ने मंत्रालय सहित सतपुड़ा-विंध्याचल भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंड स्थापित करने संबंधी शपथ दिलाई।

इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रभांशु कमल, पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव, ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव आई़ सी ़पी़ केशरी, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग जैन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा, जनजातीय कल्याण के प्रमुख सचिव एस़ एन.मिश्रा, गृह विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव उपस्थित थे।

योगी ने किया ऐसा काम कि बदल गई यूपी की राजनीति, भाजपा को होगा नुकसान

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर से एक दिन पहले 24 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

LIVE TV