ब्‍लैक मनी रखने वालों के लिए पीएम मोदी ने जारी की बड़ी चेतावनी

मन की बातनई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर एक बार फिर ‘मन की बात’ की। पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देशवासियों से अपने मन की बात करते हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 21वें संस्करण की शुरुआत में पीएम मोदी ने देशवासियों और किसानों को अच्छी बारिश की शुभकामनाएं दीं।

मन की बात

पीएम मोदी ने आज मन की बात में काला धन रखने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास अघोषित आय है उनके लिए भारत सरकार ने एक मौका दिया है कि आप अपनी अघोषित आय को घोषित कीजिए। 30 सितंबर तक अघोषित आय को घोषित करने के लिए विशेष सुविधा देश के सामने प्रस्तुत की है, जुर्माना देकर हम बोझ से मुक्त हो सकते हैं।

उनहोंने कहा कि स्वेच्छा से जो अपने मिल्कियत के संबंध में, अघोषित आय के संबंध में जानकारी देंगे, सरकार किसी भी प्रकार की जांच नहीं करेगी। अच्छा मौका है कि आप एक पारदर्शी व्यवस्था का हिस्सा बन जाइए, 30 सितंबर तक की ये योजना है, इसको आखिरी मौका मान लीजिए। उन्होंने कहा कि उन्‍होंने अपने सांसदों को भी कहा था कि 30 सितंबर के बाद अगर कोई नागरिक सरकारी नियमों से जुड़ना नहीं चाहता, तो उनकी कोई मदद नहीं हो सकेगी।

पीएम मोदी ने यहां वायुसेना में पहली बार फाइटर पायलट बनने वाली तीनों महिलाओं को शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि हम सब गर्व करें, ऐसी एक और महत्वपूर्ण बात-18 जून को भारतीय वायु सेना में पहली बार महिला लड़ाकू पायलट की पहली बैच आई। गर्व होता है कि तीनों फ्लाइंग ऑफीसर अवनि चतुर्वेदी, भावना कंठ, मोहना, जिन्होंने हमें गौरव दिलाया है।

अवनि मध्य प्रदेश के रीवा से हैं, भावना बिहार में बेगूसराय से हैं और मोहना गुजरात के बड़ोदरा से हैं। ये छोटे शहरों से होने के बावजूद भी इन्होंने आसमान जैसे ऊंचे सपने देखे और उसे पूरा करके दिखाया।

LIVE TV