हरियाणा के मुख्यमंत्री बोले, “मेधावी छात्रों का दाखिला मुफ्त हो, फीस हम भरेंगे”

मनोहर लाल खट्टरगुणगांव। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि निजी स्कूलों में नियम 134-ए के तहत मेधावी छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। साथ ही सरकार उन स्कूलों को राशि का वितरण करेगी। मुख्यमंत्री आज प्रदेश के पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा द्वारा लिखित पुस्तक ‘यादों के झरोखे से’ के विमोचन के अवसर पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

मनोहर लाल खट्टर का तोहफा

एक अन्य प्रश्र के उत्तर में खट्टर ने कहा कि रेवाड़ी की घटना एक या दो वर्ष पहले भी हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों गांवों के लोग अगर बैठकर इस समस्या को सुलझाने का काम करते हैं तो समस्या हल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव के स्कूल को भी आठवीं तक अपग्रेड कर दिया जाएगा और उम्मीद है कि जल्द ही इनका समझौता हो जाएगा।

एनसीआर में विकास कार्यों पर पूछे गए प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआर में विकास कार्यों की गति बढी है और केएमपी के एक हिस्से का उदघाटन हो चुका है तथा दूसरे हिस्से का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। कांग्रेस की गुटबाजी के संबंध में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुटबाजी में पैदा हुई, गुटबाजी में चलती रही और गुटबाजी में ही खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वे विपक्ष की भूमिका निभाएं तो लोकतंत्र नजर आता है। अब एक गुट ओर आ गया है और गुटबाजी रहेगी।

प्रस्‍तुति- रवि गिरि

LIVE TV