‘बीफ बैन’ पर बोले मनोहर पार्रिकर, गोवा में नहीं लागू होता केंद्र का फरमान, लिखेंगे पीएम को पत्र

मनोहर पार्रिकरनई दिल्ली। केरल के बाद अब गोवा में भी बीफ मीट को लेकर बवाल खड़ा होता दिखाई दे रहा है। लोग इस मामले में फिलहाल अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं। लेकिन दबी जुबान से इस विषय पर यहां पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि केंद्र सरकार जबरन लोगों को शाकाहार के लिए मजबूर कर रही है। इस संबंध में गोवा सरकार ने केंद्र सरकार ख़त लिखने का फैसला किया है। फिलहाल गोवा के सीएम मनोहर पार्रिकर ने यह साफ़ कर दिया है कि केंद्र का यह फरमान गोवा में लागू नहीं होगा।

मनोहर पर्रिकर ने कहा कि गोवा पर केंद्र सरकार का ये नियम इसलिए भी लागू नहीं होता, क्योंकि हमारे गोवा में आधिकारिक तौर पर कोई पशु बाजार ही नहीं है। ऐसे में इस मुद्दे पर शोर करने का कोई मतलब नहीं होगा।

इससे पहले, राज्य के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने कहा था कि मैंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर परिकर से चर्चा की है और उन्होंने कहा कि वह केंद्र को पत्र लिखेंगे।’

सरदेसाई के अनुसार संबंधित केंद्रीय मंत्री ने भी पार्रिकर से बात की और उन्हें अधिसूचना को लेकर आपत्तियों के बारे में लिखने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार कुछ निश्चित आपत्ति उठाने के साथ पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम पर अधिसूचना के लिए कुछ सुधारात्मक सुझाव देने जा रही है।’

उन्होंने कहा कि अधिसूचना ने गोवा के लोगों के मन में ‘आशंकाएं’ पैदा कर दी है। उन्हें यह डर है कि सरकार हर किसी को शाकाहारी बनाना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘गोवा में कुछ अहम वर्ग बीफ खाते हैं और लोगों के मन में इसे लेकर शंका है जिन्हें स्पष्ट किए जाने की आवश्यकता है।’

LIVE TV