मनोज तिवारी ने कहा मुंगेर कांड के दोषियों को मिलेगी सजा, साजिश…

बीते दिनों हुए मुंगेर कांड को लेकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया जताई। मनोज तिवारी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात-चीत के दौरान कहा कि मुंगेर में जो कुछ भी हुआ उसकी हम निंदा करते हैं। अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है और आगे भी जांच का कार्य होता रहेगा। जांच में जिस किसी को भी दोषी करार किया जाएगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि ‘पता नही क्यूं मुझे इस मामले में साजिश की बू आ रही है।’ बैरहाल निष्पक्ष जांच हो रही है जल्द आरोपियों को सजा मिलेगी।

वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के शासनकाल के दौरान खराब शिक्षा व्यवस्था को लेकर उनको घेर रखा है। जिस पर मनोज तिवारी ने तेजस्वी को जवाब देते हुए कहा कि जो नीतीश कुमार जी के विषय में इस तरह की बात कर सकता है वह निसंदेह हाई स्कूल फेल होगा। यकीनन ना तो उसका कोई विजन है और ना ही देखने का कोई नजरिया।

साथ ही मनोज तिवारी ने नीतीश के लिए कहा कि उन्होंने इन 15 वर्षो में बिहार जैसे राज्य को गौरवशाली बना दिया है। हम में से कई लोग बिहार से बाहर रहते हैं पर फिर भी बाहर रहने वालों का जो मान-सम्मान बढ़ा है, वह यह स्पष्ट कर देता है कि बिहार शिक्षा के विषय में एक अउवल्ल राज्य है। मनोज तिवारी ने नीतीश कुमार की तारीफ में यहां तक की कह दिया कि उनका दूसरा नाम ‘विकास कुमार’ है। कुछ इस प्रकार मनोज ने अपने अंदाज में तेजस्वी यादव को जवाब दिया।

LIVE TV