मध्य प्रदेश में फुल वेक्सिनेशन करवाने वालों को मिलेगी शराब में 10% की छूट, शराबियों के लिए खुशखबरी

मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले लोगों को शराब की दुकानों पर देसी शराब पर 10 फीसदी (Discount on Liquor) की छूट दी जा रही है। हालांकि इस निर्णय की काफी आलोचना भी की गई है। इस निर्णय पर भाजपा विधायक का कहना है कि यह कदम लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेगा। 

मध्य प्रदेश सरकार इस प्रोग्राम के जरिये ज्यादा आबादी को कवर करने के लिए बुधवार को एक मेगा अभियान का आयोजन करने वाली है।

अधिकारी ने अनुसार यह मेगा टीकाकरण अभियान आयोजन लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक (Corona Vaccine Second Dose) लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि अगर यह प्रयोग सफल होता है, तो इसे जिले के अन्य हिस्सों में भी लागू कर दिया जाएगा।

फैसले का भाजपा विधायक ने किया विरोध

मंदसौर के भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया(Yashpal Singh Sisodia) ने इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह राज्य सरकार का फैसला नहीं है और यह लोगों को शराब के सेवन के लिए प्रोत्साहित करेगा।

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने लोगों के कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक (Corona Vaccine Second Dose) नहीं लेने पर चिंता जाहिर की थी। राज्य सरकार ने सभी बचे लोगों के लिए वैक्सीनेशन पूरा करने के लिए दिसंबर के अंत तक का समय निर्धारित किया है।

यह भी पढ़े-सावधान! डेल्टा वैरिएंट कर सकता है संक्रमित, डबल डोज के बाद भी बना हुआ खतरा

LIVE TV