मध्य प्रदेश: ग्वालियर सड़क हादसे में 12 आंगनवाड़ी महिलाओं की दर्दनाक मौत

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। आज मंगलवार की सुबह एक बस और ऑटो के बीच टक्कर हो गई,ऑटो में सवार सभी लोगों को मौत के घाट उतार दिया बस चालक ने  बताया जा रहा है की  इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और तीनों लोगों की हालत बेहद रूप से गंभीर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर वहां पहुंच गई है। 

और तुरंत पुलिस मृतक के शरीरों को ऑट से बाहर निकालने का काम शुरू कर  दिया। इन सभी मृतकों में 12 महिलाएं हैं और एक ऑटो चालक शामिल है। यह सड़क दुर्घटना ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र इलाके में बस और ऑटो के बीच भारी टक्कर हो गई। 

सूचना के अनुसार 12 मृतक महिलाएं आंगनबाड़ी में खाना बनाने का काम करती थी। सभी महिलाएं अपना काम खत्म करने के बाद दो ऑटो रिक्शा से वापस घर के लिए आ रही थीं, मगर एक ऑटो रास्ते में खराब हो गया जिसके कारण सभी महिलाएं एक ही ऑटो में सवार हो गई। ऑटो रिक्शा को रवाना होते ही आगे एक बस से टकरार हो गया।

इस दुर्घटना के बाद वहां के ग्रामवासीयों ने यहां चक्का जाम कर दिया है और घटनास्थल से आरोपी बस चालक की गिरफ्तारी के लिए मांग किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को ऑटो से बाहर निकाला है और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में शक्त जांच करने में लग गई है।

LIVE TV