65 साल के वृद्ध को जादू टोने के शक में धारदार हथियार से हमला, पुलिस ने किया खुलासा…

 रिपोर्ट – सुधीर ताम्रकार

बालाघाट,मध्यप्रदेश। लालबर्रा पुलिस ने हुए अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। 65 वर्षीय वृद्ध को जदूटोने के शक में धार दार हथियार से वार कर के नागोजी बोपचे को मौत के घाट दिया था।

मध्यप्रदेश

अंधविश्वास के चलते जादू टोने के शक में हो रही हत्याओं का नहीं रुक रहा सिलसिला।एक ऐसा ही मामला लालबर्रा थाना अंतर्गत बोरी गांव का है जहां पर कुछ दिन पूर्व ही एक 63 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई थी जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तीन अलग अलग टीम बनाई और जांच शुरू की जिसमें पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मृतक नागोजी बोपचे का शव 24 तारीख की सुबह उसी के सायकल स्टोर्स के पीछे खेत मे पढ़ा मिला था। जिस पर लालबर्रा पुलिस ने पूरे मामले में टीम गठित की और बारीकी से जांच शुरू की और अज्ञात आरोपि के खिलाफ 562/19, 302 धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया। जब टीम द्वारा लगातार मुखबिर की सूचना पर जानकारी जुटाई गई तो पाया कि दिलीप उइके घर से फरार है लगातार पता साजि करने पर घेराबंदी कर दिलीप सहित तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या करना कबूल किया।

सोनभद्र में शराब की तस्करी रोकने को सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, चुनाव के मद्देनजर लगी है शराब पर रोक पर रोक

दिलीप ने पूछताछ में बताया कि मेरी पुत्री मुस्कान लगभग एक माह से बीमार है जिसका इलाज कराने पर भी वह ठीक नही हुई तब उसे पंडा पुजारी के पास लेके गए तो पंडा पुजारी का कहना था कि नागोजी बोपचे कर द्वारा आपकी बेटी को जादूटोना किया गया है।जिसके चलते दिलीप ने अपने साथियों कलीम और पूनम के साथ अपने ही घर मे नागोजी बोपचे को मारने की योजना बनाई और नागोजी बोपचे को साथियो के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार हथियार व मोटरसाइकिल जप्त की है।

 

 

 

LIVE TV