मदर टेरेसा चैरिटी में वेस्टइंडीज ने दिया दान

wi-1459852249एजेन्सी/कोलकाता। टी-20 विश्वकप खिताब के साथ दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीतने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने खिताबी राशि का कुछ हिस्सा मदर टेरेसा चैरिटी को दान में दिया है। 

वेस्टइंडीज टीम ने आधिकारिक ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ”आज कुछ अच्छा किया। टीम के मैनेजर राल लेविस ने कोलकाता में मदर टेरेसा चैरिटी को कुछ राशि दान में दी।”

इसके साथ ही जारी तस्वीर में मैनेजर लेविस चैरिटी की नन्स को राशि देते हुए दिख रहे हैं। बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर विश्वकप खिताब अपनी झोली में डाल लिया था जबकि इसी दिन वेस्टंडीज की महिला टीम भी विश्व चैंपिसन बनी।

इससे पहले वर्ष की शुरूआत में वेस्टइंडीज की अंडर 19 टीम ने भी खिताबी जीत हासिल की थी। देश के बोर्ड से विवाद और आधी अधूरी सुविधाओं के बीच मिली यह खिताबी जीत टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रही और इसके बाद अब विश्व क्रिकेट में वेस्टइंडीज अपना पुराना गौरव हासिल करने की अग्रसर होता दिख रहा है। 

LIVE TV