मदर्स डे स्पेशल: हाइक और फेसबुक से बनाइये इस दिन को ख़ास

नई दिल्ली| सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक मदर्स डे के मौके पर अपने यूज़र्स को मैसेंजर के जरिए मां को फूलों से सजी शुभकामनाएं भेजने का मौका देगा। फेसबुक ने हाल में इसकी घोषणा की है।

फेसबुक के बयान के मुताबिक, “सात से नौ मई के लिए आपको मैसेंजर में बैंगनी रंग के फूल का एक नया आइकन दिखाई देगा। आप अपने टेक्स्ट, फोटो, जीआईएफ समेत किसी भी संदेश को खिले हुए रंगीन फूलों से सजाने के लिए इस फूल पर टैप करें। आप जिसे यह संदेश भेजेंगे, उन्हें आपका फूलों से सजा संदेश मिलेगा।”

इसके अलावा फेसबुक ने खासतौर पर मदर्स डे के लिए नए स्टिकर्स ‘मदर्स लव’ भी पेश किए हैं। यह फीचर भारत सहित 82 देशों के फेसबुक उपभोक्ताओं के लिए नौ मई तक उपलब्ध रहेगा।

मदर्स डे

मदर्स डे पर हाइक का माइक्रोएप

वहीँ देश के पहले घरेलू मैसेंजिंग एप हाइक ने मदर्स डे के एक दिन पहले यूज़र्स के लिए एक ख़ास ‘माइक्रोएप’ शुरू कर रहा है। हाइक ने अपने बयान में कहा, “इस साल मदर्स डे पर हाइक सभी हाइक उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी मां के प्रति प्यार दर्शाने हेतु कुछ नया करने जा रहा है।”

हम आप को बता दें कि ये कंपनी अपने 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं के साथ ‘माइक्रोएप’ साझा कर रही है। इसके जरिए हाइक यूज़र्स तस्वीर को लगाने, सामग्री को संपादित करने और अपनी मां के प्रति प्यार दर्शाने के लिए संदेश लिख सकते हैं।

साथ ही साथ  हाइक यूज़र्स अपनी टाइमलाइन पर कस्टमाइज्ड ई-कार्ड और स्टिकर्स भी लगा सकते हैं और उन्हें दोस्तों के बीच भेज सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह विशेष फीचर दो दिनों के लिए ही रहेगा।

ज्ञात हो कि दुनिया भर में हर साल मदर्स डे को आठ मई के दिन मनाया जाता है। इस दिन को देखते हुए ही सोशल मीडिया कंपनियों के बीच ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच अपनी पहुँच बनाने की होड़ लगी हुई है|

LIVE TV