मदर्स डे स्पेशल : अपनी मां को यहां ले जाकर कराइए ख़ास अहसास

मदर्स डे स्पेशल नई दिल्ली। मां से बढ़कर भला कौन हो सकता है। माँ की ममता के अर्थ को शब्दों में समझा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। शायद इसी वजह से इस धरती पर जिसके पास भी मां नहीं है वो खुद को सबसे गरीब मानता है। धन, शौहरत और नाम तो कमाया जा सकता है लेकिन माँ की ममता कमाने से नहीं मिलती।

अपने बच्चे की माँ से ज्यादा फिक्र कोई भी नहीं कर सकता। फिर चाहे वो परिवार का ही सदस्य क्यों न हो। इसलिए अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकाला जाये और कुछ ऐसा किया जाए ताकि कुछ लम्हे यादगार बन जाएँ। इस बार आश्रम, चार धाम यात्रा जैसी जगहों के बजाय उन्हें किसी शानदार ट्रिप पर ले जाया जाये।

मदर्स डे स्पेशल : इन जगहों पर जाकर बनाइये मदर्स डे स्पेशल

एलिप्पे बहुत ही खूबसूरत जगह है। यह खासतौर पर अपने ग्रीन बैक वाटर के नाम से जाना जाता है। अगर आप भी मदर्स डे पर स्पेशल सेलिब्रेशन करना चाह रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा। यह एक ऐसी जगह है जहाँ पर स्ट्रेस को दूर किया जा सकता है। ठहरने के लिए होटल्स के अलावा हाउसबोट की सुविधा भी मिलती है। लजीज खाना, इंटीरियर और मेहमानवाजी का शानदार एक्सपीरियंस यहाँ से लिया जा सकता है।

जयपुर और मदर्स डे

आप अपनी मदर्स को जयपुर भी लेकर जा सकते हैं। इस जगह को बड़े-बड़े महल और मॉन्यूमेंट्स बहुत ही खास बनाते हैं। हाथी की मजेदार सवारी करके अंबर फोर्ट तक आराम से पहुंचा जा सकता है। जयपुर में कई ऐसी जगहें हैं जहां घूमने के लिए गाइड की मदद लें जो आपको इनके पीछे की कहानी बताते चलते हैं।

कश्मीर में मदर्स डे

कश्मीर की वादियों में इस बार पेरेंट्स को घुमाने का भी प्लान कर सकतें हैं । बर्फ से ढके हिमालय के पहाड़ और आसपास फैली खूबसूरती ट्रिप को यादगार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती।

ऊंटी में मनाएं मदर्स डे
इस मदर्स डे पर ऊंटी जाने की प्लानिंग भी कर सकते हैं। इस शहर की खूबसूरत वादियां भी रिलैक्सेशन के लिए बेस्ट जगह माने जाते हैं।  बोटिंग करते हुए भी ऊंटी लेक घूम सकतें हैं।

कर्नाटक में मदर्स डे

कर्नाटक का कुर्ग भी घूमने के लिए बेस्ट जगह है । यहां कॉफी की खेती के साथ ही वाटरफॉल्स, कई तरह की वनस्पतियां और फूलों के बागान भी देखने लायक हैं।

हिमाचल में मदर्स डे
हिमाचल का बहुत ही मशहूर हिल स्टेशन धर्मशाला का भी इस मदर्स डे पर आप लुत्फ़ उठा सकतें हैं। यहाँ पर आपको तिब्बती कल्चर को पास से देखने और जानने का मौका देता है। यहां पर कई सारी फिल्मों की शूटिंग भी यहां की जा चुकी है।

गोवा और मदर्स डे

गोवा भी मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट जगह है। यंगस्टर्स के अलावा बच्चे भी अपने पेरेंट्स के लिए भी यहां मौज-मस्ती कर सकतें हैं।

LIVE TV