पानी के लिए माँ को परेशान देखा तो खोद डाला कुआं

नागपुर। पूरा विश्व आज मदर्स डे मना रहा है। इसी यादगार मौके को और भी यादगार बना देने वाली एक घटना सामने आई है।

मदर्स डे : बहुत कम देखने को मिलता है माँ के लिए ऐसा प्यार

मदर्स डे

इस दास्ताँ को सुन कर मन बेबाक ही यू बोल उठता है कि धन्य है वो माँ जिसने तुझे पैदा किया है। क्योंकि माँ के लिए ऐसा प्यार बहुत  कम ही देखने को मिलता है।

आपने दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित पिछले साल आई फिल्म ‘मांझी’ जरूर देखी होगी। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित थी। जिसमें दशरथ अपनी पत्नी को खोने के बाद उसकी मौत के लिए जिम्मेदार एक पहाड़ को अकेले तोड़कर बीच से रास्ता बनाता है।

ठीक उसी तरह इस शख्स ने भी कुछ ऐसा ही अपनी मां के लिए कर दिखाया है। अपनी माँ के लिए उसने अकेले ही 52 फीट का कुआं खोद डाला ताकि उसकी माँ को पानी भरने के लिए घर से दूर न जाना पड़े।

कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले की सागर तहसील के शेट्टीसारा गांव के रहने वाले पवन नाम के लड़के ने इस हैरतअंगेज काम को अंजाम दिया है। यह लड़का हर शाम अपनी मां को पानी के लिए संघर्ष करता नहीं देख सका। इसके लिए उसने अपने घर के पीछे कुआं खोदने की ठान ली। कुछ ही महीनों के भीतर अकेले ही 52 फीट गहरा कुआं खोदकर कम उम्र के इस लड़के ने अपने चट्टानी इरादों से सभी को चौंका दिया।

अपनी मां के लिए कुंआ खोदकर सराहनीय काम करने वाले लड़के पवन का कहना है, “मां को खाली घड़ा लेकर जाते और घड़े में पानी भरकर सिर पर उठाकर लाते देखता था तो मुझे बेहद दु:ख होता था। मुझे अब इस बात की खुशी है कि अब मेरी मां को फिर पानी के लिए मीलों दूर नहीं जाना पड़ेगा।”

हम आप को बता दें कि तमिलनाडु क्षेत्र में लगभग हर घर के पास अपना एक कुआं है। पवन का परिवार बेहद गरीब है और उसके पास इतना पैसा नहीं है कि वे अपने लिए कुआं खुदवा सकें। पवन की मां नेत्रावती दिनभर काम करने के बाद जब शाम को घर लौटती तो उसे चैन की सांस भी नहीं मिलती थी। इसीलिए इस लड़के ने अपनी माँ के लिए इस अविश्वश्नीय घटना को अंजाम दे दिया।

LIVE TV