मथुरा हिंसा : सुप्रीम कोर्ट का सीबीआई जांच से इनकार

मथुरा हिंसादिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा हिंसा की सीबीआई जांच कराने से इनकार कर दिया है। कोर्ट में इस मामले की सीबीआई जांच की याचिका दाखिल की गई थी। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी बीते दिनों अमरोहा में कहा था कि यूपी सरकार चाहे तो हम सीबीआई जांच कराने को तैयार है। हालांकि सीएम अखिलेश यादव का कहना था कि फिलहाल सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है।

शहीद एसपी के भाई ने उठाए सवाल

इससे पहले मथुरा हिंसा में शहीद हुए एसपी मुकुल द्विवेदी के भाई प्रफुल्ल ने पूर्व जिलाधिकारी राजेश कुमार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि डीएम ने हमें गुमराह किया। इस काण्ड को लेकर साजिश रची गयी थी, जिसकी जांंच होनी चाहिए।

प्रफुल्ल ने कहा कि अभी हम भाई को खोने के सदमे में हैं, इसलिए चुप हैं। उन्होंने कहा कि मेरे भाई मुकुल द्विवेदी का कत्ल किया गया, न्याय मिलने के बाद ही मुकुल को शहीद मानूंगा। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, जवाहरबाग में बैठूंगा।

शहीद मुकुल द्विवेदी के भाई प्रफुल्ल ने कहा कि मेरे भाई के सिर के कई टुकड़े किए गए, यह साजिशन किया हुआ क़त्ल है। घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उनका कहना था कि सुरक्षा में लगे आठ सिपाहियों पर अब तक कोई कार्रवाई नही की गयी है।

प्रफुल्ल ने मुकुल की पत्नी को गजटेड अफसर बनाने की मांग भी सरकार के सामने रखी है।

मथुरा हिंसा के इन मुजरिमों की तलाश

मथुरा हिंसा में आरोपी चंदनबोस, राकेश बाबू गुप्ता और वीरेश को गिरफ्त में लेने के लिए लखनऊ की एटीएस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। जवाहरबाग में हुए बवाल के बाद ये सभी भाग निकले थे। फिलहाल घटनास्थल से पुलिसबल कम किया गया है। हालांकि वाहनों की आवाजाही पर रोक बरकरार है। इस मामले में एक नई बात यह भी निकल कर आ रही है कि पुलिस ने किसी भी उपद्रवी को गोली नहीं मारी। बवाल पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग की गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी किसी उपद्रवी को गोली नहीं लगनेे की बात सामने आ रही है।

LIVE TV