मथुरा में बवाल के वक्त सांसद हेमा मालिनी कर रही थीं शूटिंग के ट्वीट!

picमथुरा। मथुरा में बवाल पर भाजपा सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी विवादों में फंस गई हैं। खबरों के मुताबिक जिस वक्त मथुरा में कब्जेधारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही थी, हेमा मालिनी शूटिंग की फोटो शेयर कर रही थीं।

मथुरा में बवाल पर घिरीं हेमा

ट्विटर पर इन फोटो के वायरल होने के बाद लोगों ने मथुरा से सांसद हेमा मालिनी का तीखा विरोध शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद सांसद ने शूटिंग की फोटो हटा लीं।

गुरुवार सुबह साढ़े 12 बजेे सांसद ने दोबारा ट्वीट किया। इसमें लिखा, ‘मैं मथुरा के लोगों से शांति बनाए रखनेे की अपील करती हूं। अराजक तत्वों के बहकावे में न आएं।’

हालांकि लोगाें नेे इस ट्वीट पर भी गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया है। ट्विटराती कमलेश चतुर्वेदी ने लिखा, @dreamgirlhema मैडम, क्योंं आपको इतना वक्त लगा ये मैसेज देने में?

श्‍याम सुन्दर मिश्रा ने अपील करते हुए लिखा, @dreamgirlhema हेमा जी, कृपया मौके पर जाइए और सीबीआई जांच की मांग उठाइए।

मथुरा में बवाल पर एक और ट्वीट करते हुए हेमा में लिखा- एसपी सिटी और एसओ ने काम के दौरान अपनी जान गवाई। इस पर मैं शोक जताती हूं।

इस ट्वीट पर रितुजा ने लिखा, जब 19 लोग मर रहे थे तब कहाँ थी आप! क्या सारा विकास हो गया है मथुरा में, जो शूटिंग करने चली गयी थीं।

 

LIVE TV