UP में 4 बजे तक 44.13 फीसदी हुआ मतदान

यूपी में चौथे चरण में 13 सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग शुरू हो गई है। 19 जिलों के 2.38 करोड़ मतदाता 152 उम्मीदवारों की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं। इस चरण में कन्नौज में मौजूदा सांसद डिंपल यादव, कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व प्रदेश सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी, उन्नाव में साक्षी महाराज व अनु टंडन और फर्रुखाबाद में सलमान खुर्शीद की प्रतिष्ठा दांव पर है।

मतदान

तिलहर तहसील में दिव्यांगों को बूथ पर वोट डलवाने ले जाते नगर पालिका कर्मचारी

झांसी के बबीना रूरल के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज बूथ पर कमरा नंबर 327 का ईवीएम 1 घंटे खराब रहा, लोगों ने मतदान के लिए किया  इंतजार

शाहजहांपुर में मतदान करने के बाद निशान दिखाते कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना

इंडोनेशिया में आई अचानक बाढ़ , 29 लोगों की हुई दर्दनाक मौत…

शाहजहांपुर: ग्रामीणों का भड़का आक्रोश, नहीं किया मतदान, विकास कार्य न होने से थे नाराज

गांव तक पक्की सड़क, रामगंगा, बहगुल नदी पर पुल नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को मतदान का बहिष्कार कर अपना आक्रोश व्यक्त
किया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया, तब चितराऊ और सलेमपुर में मतदान शुरू हो गया। अन्य स्थानों पर बातचीत चल रही है।
सिंधौली। क्षेत्र के गांव पसिगनपुर और रावतपुर के बीच पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीण बोले, पुल नहीं
तो वोट नहीं। यहां ११ बजे तक एक भी वोट नहीं डाला गया। विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ दिया।

शादी का झांसा देकर पीएचडी छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज !

शाहजहांपुर में ईवीएम ने किया परेशान, लाठी-डंडे और फायरिंग से तीन घायल
शाहजहांपुर में 12 स्थानों पर ईवीएम नहीं चलने और तिलहर के गांव शिवदासपुर, धनेली, महेश, व नवदिया में वीवीपैट खराब होने से मतदान करीब 15 से 30 मिनट तक प्रभावित हुआ। जैतीपुर थना क्षेत्र के गोरा बकैनिया गांव में मतदान केंद्र पर वोट डालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई।

दोपहर 1 बजे बजे तक कानपुर, अकबरपुर और मिश्रिख लोकसभा के चुनाव में क्या हुआ। कितने प्रतिशत वोटिंग हुई और कहां, कहां ईवीएम में आई दिक्कतें। किस वीवीआईपी ने किस पोलिंग बूथ पर डाला वोट।

LIVE TV