पांच राज्यों में मतगणना शुरू

मतगणनानयी दिल्ली| आज पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं| इसके लिए मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी| इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती की जाएगी| चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार आठ बजे शुरू हुई मतगणना का काम तीन बजे तक पूरा कर लिया जायेगा|

लोकसभा चुनाव के बाद पांच राज्यों में हुए इस विधानसभा चुनाव को राष्ट्रीय राजनीति के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है| इस चुनाव में ममता बनर्जी, जयललिता, तरूण गोगोई, एम करूणानिधि, ओमन चांडी, वी एस अच्युतानंदन, बुद्धदेव भटटाचार्य, सर्बानंद सोनोवाल, एन रंगासामी जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होगा।

मतगणना में आएंगे अहम नतीजे

उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर 12 बजे तक हार और जीत की स्पष्ट तस्वीर सामने आ जायेगी| देखने वाली बात यह होगी कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पकड़ क्या अब भी बरकरार है या वाममोर्चा-कांग्रेस गठबंधन वापसी करेगा|

ये चुनाव बीजेपी और के लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि पूर्वोत्तर में भाजपा की दावेदारी पर भी आज काफी हद तक स्थिति साफ हो जायेगी। नतीजों के बाद यह भी पता चलेगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनता पर वही जादू कायम है या नहीं|

दूसरी तरफ, तमिलनाडु में जयललिता या करूणानिधि से भी पर्दा हटेगा और यह भी साफ होगा कि केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ और वाममोर्चा की एलडीएफ में विजेता कौन है।

टेलीविजन चैनलों में दिखाए गये चुनाव बाद के विभिन्न सर्वेक्षणों के अनुसार असम, तमिलनाडु और केरल में परिवर्तन के आसार हैं। इन सर्वेक्षणों में जहाँ असम में भाजपा के सरकार गठित करने के अनुमार हैं वहीँ, तमिलनाडु में द्रमुक के सत्ता प्राप्त करने के आसार हैं| जबकि केरल में कांग्रेस की पराजय के आसार हैं|

सर्वेक्षणों के अनुसार पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ही लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर सकती है|

 

LIVE TV