मणिपुर में भाजपा ने की मुस्लिमों की अपेक्षा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष को भी नही मिला टिकट

 

नई दिल्ली: मणिपुर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा से टिकट चाहने वाले मुस्लिम उम्मीदवारों को निराशा हाथ लगी है पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष को भी भाजपा ने टिकट नहीं दिया है।

 

पांच अलग-अलग विधानसभा सीटों से टिकट चाहने वाले 17 इच्छुक उम्मीदवारों में से केवल मोहम्मद अनवर हुसैन को लिलोंग से टिकट मिला है। इस विधानसभा क्षेत्र में राज्य में सबसे ज्यादा मुसलिम आबादी है।

 

तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र कीराओ, वाबगई और वांगखेम में भी मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है लेकिन पार्टी ने बहुसंख्यक मैतेई समुदाय से उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया है।

 

भाजपा ने 60 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में 31 सीटों पर अपने उम्मीदवारों घोषित कर दिए हैं।

 

भाजपा की अगली सूची एक-दो दिनों में आने की उम्मीद है जिसमें राज्य भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व नौकरशाह एआर. खान को क्षेत्रीगांव सीट से टिकट मिलेगा या नहीं स्थिति साफ़ हो जाएगी।

 

मणिपुर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद सालम खान ने कीराओ सीट से चुनाव लड़ने की मांग पार्टी से  की थी लेकिन पार्टी ने जिस तरह से टिकट बांटा है उसे लेकर उन्होंने निराशा जताई।

 

खान ने कहा, ‘भाजपा के टिकट वितरण में जमीनी हकीकतों का ख्याल नहीं रखा गया। निश्चित रूप से यह योग्यता पर आधारित नहीं है और न ही पार्टी ने हमे टिकट न देने का कारण बताया।

LIVE TV