मजदूर की मौत पर अमरावती में हिंसक प्रदर्शन

मजदूर की मौत
प्रतीकात्‍मक फोटो

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के निर्माण के दौरान मंगलवार को एक मजदूर की मौत पर अन्य मजदूरों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुंटूर जिले के वेलगपुदी में उत्तर प्रदेश का देवेंद्र (22) कंक्रीट पीसने की एक मशीन की सफाई कर रहा था। इसी दौरान मशीन में पिसकर उसकी मौत हो गई। यहां राज्य सचिवालय की इमारत का निर्माण हो रहा है।

मजदूर की मौत

पुलिस ने तत्काल ही शव को गुंटूर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद अन्य कर्मचारियों ने उग्र विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे जानना चाहते थे कि उन्हें शव को देखने क्यों नहीं दिया गया।  मजदूरों ने इमारत का निर्माण कर रही ‘एल एंड टी कंपनी’ के कार्यालय और सुरक्षा चौकी पर तोड़फोड़ की। उन्होंने कुछ वाहनों में आग लगा दी।

मजदूरों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर भी बरसाए। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठियों का प्रयोग किया। प्रशासन को प्रदर्शन के कारण देवेंद्र के शव को निर्माण स्थल पर फिर से लाना पड़ा। सरकार और ‘एल एंड टी कंपनी’ ने देवेंद्र के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

श्रमिक इस बात से नाराज थे कि कुछ दिनों पहले एक अन्य श्रमिक की ऐसे ही मौत होने पर अधिकारियों ने उसके परिवार को मुआवजा नहीं दिया। उप मुख्यमंत्री एन. चिन्नाराजप्पा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसी घटना फिर न हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। नगर प्रशासन मंत्री के. नारायण ने श्रमिक की मौत की जांच का आदेश दिया है।

LIVE TV