मछली पकड़ने पहुंचा 14 साल का किशोर, फिर कभी नहीं लौटा

रिपोर्ट -अमर सदाना

छत्तीसगढ़। तमनार के सिदार मौहल्ले  निवासी नारायण सिदार पिता सिविल सिदार उम्र 45 वर्ष अपने  छोटे बेटे  कृष्णा सिदार उम्र 14 वर्ष के साथ मछली पकड़ने केलो नदी से लगे नाले बुढीमाई मंदिर समसान घाट के लिए  सुबह घर से 8:30 बजे  गए थे।

मछली

जहा नाला के किनारे मछली पकड़ रहे नारायण सिदार के ऊपर  करीब न 9 बजे एकाएक किनारे से मिट्टी धस गई जिसमें नारायण दब गया जब वह कुछ समय तक नहीं निकला तो  वही दुसरी छोर पर खडा मृतक का बेटा घटना की जानकारी अपने घर व मौहल्ले वासियों को दी मौहल्ले वासियों ने इसकी सूचना तमनार थाने  में दी।

कौशिक ने सदस्यता अभियान के संबध मे सरगुजा संभाग के सभी जिलो के पदाधिकारियो की बैठक ली

जहा मौहल्ले वासियों ने मिट्टी हटाने का कार्य चालू कर दिया वहीं साथ की तमनार पुलिस सुचना मिलते हैं।  उक्त घटना स्थल पर पहुंची जहाँ ए एस आई फुलजेंस तिर्की ,आरक्षक अमृत गुप्ता ,आरक्षक ओमप्रकाश पटेल  घटना स्थल पहुंचे व बचाव के लगे तब तक मुहल्ले वासियों द्वारा मिट्टी हटा लिया गया था और नारायण की मौत हो गई थी पुलिस ने  मार्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है

 

 

LIVE TV