मऊ: विकास भवन में बाबा साहब की 125वी जयन्ती मनायी गयी

images (19)मऊ :बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर की 125वी जयन्ती मुख्य विकास अधिकारी गिरिजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में राष्ट्रीय समरसता दिवस के रूप में मनायी गयी। सर्व प्रथम बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 

उक्त अवसर पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बाबा साहब के विचार और आदर्श आज के उभरते भारत के सन्दर्भ में भी अति प्रसांगिक है, जो मजबुत अर्थव्यवस्था औद्योगिक विविद्यता, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण के लिए तथा समाज को सामाजिक रूप से संवेदनशील वर्गो को एक समान अवसर की गारन्टी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचार हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए थे। मनुष्य का मनुष्य के प्रति भेद हो जाति-धर्म के नाम के नाम पर भेद हो यह उचित नही है। महानायक बाबा साहब को किसी जाति, धर्म, सम्प्रदाय से बाधना अन्याय होगा। उनके आदर्शो पर चलना ही सच्ची श्रद्धान्जली होगी, बाबा साहब अम्बेडकर ने समाज के विभिन्न वर्गो को जोड़ने पर बल दिया उन्होनंे कहा था कि देश की एकता को बनाये रखने के लिए विभिन्न वर्गोे के बिच भेद-भाव की भावना को दुर करना होगा।

उक्त अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अमरनाथ राय, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी हरिशंकर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बी0पी0सिंह, अशोक कुमार ने बाबा साहब के कृत्यों पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला कार्यक्रम का सफल संचालन जिला पंचायत सदस्य डा0 जयप्रकाश यादव ने किया इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पंजिकृत कलाकार कैलाश यादव के साथियों ने लोक गीतों के माध्यम से बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के अन्त में जितेन्द्र प्रताप सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी ने सभी आगन्तुको के प्रति अभार ज्ञापित किया। 

LIVE TV