मऊ में सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट, CCTV में कैद हुई घटना

REPORT:-UMA  MISHRA/MAU

मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपूरा बाजार के भीमपुरा मोङ के पास स्वर्ण व्यवसायी से 8 लाख रुपये के सोना और 65 हजार रुपये नगद को अज्ञात नकाब पोश लूटेरे असलहे के दम पर लूट लिया। साथ ही दहशत फैलाते हुए फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या समेत क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम के साथ पहुँच कर घटना की तफ्तीश में जुट गये। हालांकि लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे बलिया जनपद की तरफ अपाची बाइक से फरार हो गए। फिलहाल लूट कांड सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी मदद से पुलिस तफ्तीश करने में जुट गयी है।

व्यापारी से लूट

जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनपुरा बाजार में सोमवार की शाम सर्राफा व्यवसाई राहुल वर्मा से तमंचे की नोक पर दो सौ ग्राम सोना जिसके कीमत लगभग आठ लाख रूपये की और 65 हजार रुपये नगद लूट कर लुटेरे आराम से बलिया जनपद के भीमपुरा थाना की तरफ निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो घटनास्थल पर पहुँच गए।

थानाध्यक्ष हलधरपुर अखिलेश कुमार एवं चौकी प्रभारी शिव मूर्ति तिवारी भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक समेत क्राइम भी मौके पहुंच गई है। राहुल वर्मा पुत्र दिलीप बर्मा जो बलिया जनपद के श्रीपालपुर गांव के मूल निवासी हैं, विगत लगभग 10 वर्षों से स्थानीय बाजार में सर्राफी की दुकान करते हैं और रतनपुरा भीमपुरा मार्ग पर मकान बनाकर रहते हैं।

बीजेपी के नेताओं का फोटो सेशन करते नजर आए एसडीएम, जनसभा में बना चर्चा का विषय

राहुल वर्मा सोमवार को अपनी दुकान बंद कर सामान रखे बैग को पीठ पर लटकाकर बाइक से प्रतिदिन की भांति अपने घर आ रहे थे और जैसे ही अपने मकान के समीप पहुंचे पीछे से सफेद अपाची गाड़ी से 3 लोग पहुंचे और धक्का देकर राहुल वर्मा को गिरा दिया। लुटेरों की नियत समझकर राहुल वर्मा सड़क किनारे जान बचाकर भागने लगे। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाम को राहुल वर्मा अपनी दुकान को बंद कर घर जा रहेथे उसी एमी उनके साथ लूट की घटना हुई । जिसमें सो सौ ग्राम सोना और 65 हजार रुपये नगद लेकर फरार हुए है हालांकि घटना की तफ्तीश के लिए सीओ मधुबन और एस ओ हलधरपुर के साथ क्राइम ब्रांच को लगा दिया गया है जल्द ही हम इस घटना का खुलासा कर देंगे ।

LIVE TV