मऊ में तेल के अभाव में खड़ी है नई एम्बुलेन्स

मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला अस्पताल को नई एम्बुलेन्स का तोहफा तो दे दिया, लेकिन तेल के अभाव में इमरजेंसी के पास चार दिनों से खड़ी है। बताते चलेंं कि जिला अस्पताल में मरीज के दम तोड़ने के बाद परिजनों को काफी परेशानी होती थी। फिर सरकार ने शव समेत परिवार को घर पहुंंचाने के लिये सुविधा दी।

मऊ

मऊ की मुश्किलें

सूत्रों द्वारा पता चला की शव एम्बुलेंस के लिये दस हज़ार महीने का तेल बजट शासन ने वाहन के आने के पहले ही अलाट कर दिया था। इसके बावजूद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने एम्बुलेंस को तेल नहीं दिया, जिससे इमरजेंसी में मरने वाले लोगो के शव परिजनों को मज़बूरी में प्राइवेट वाहनों से ले जाना पड़ रहा है।

प्रस्तुति : हरेन्द्र सिंह

LIVE TV