ओबामा का ऐलान, तालिबान सरगना का मिटा नामोनिशान

मंसूरवाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दो दिन पहले हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में तालिबान सरगना मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने की पुष्टि की है। ओबामा का यह बयान व्हाइट हाउस की ओर से ऐसे समय में जारी किया गया है, जबकि पाकिस्तान अब भी हमले में मंसूर के मारे जाने को लेकर संशय जता रहा है। साथ ही उसने अपनी जानकारी के बगैर हुए इस हमले को देश की संप्रभुता का उल्लंघन भी करार दिया है और इसे लेकर अमेरिका से विरोध जताया है।

मंसूर की मौत पर था संदेह

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार देर रात कहा था कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया शख्स तालिबान सरगना मंसूर है।

लंदन पहुंचे नवाज ने संवाददाताओं से कहा कि हालांकि इस बारे में उन्हें अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी का फोन आया था, जिसमें ड्रोन हमले की जानकारी दी गई थी। लेकिन यह जानकारी हमले के बाद दी गई।

नवाज ने यह भी कहा कि केरी का फोन आने के बाद उन्होंने सेना प्रमुख से बात की। विदेश मंत्रालय से एक बयान भी जारी किया गया, जिसमें अमेरिकी ड्रोन हमले को देश की संप्रभुता का उल्लंघन करार देते हुए इसे लेकर विरोध जताया गया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का यह भी कहना है कि अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया शख्स पाकिस्तानी नागरिक वली मुहम्मद है, जिसकी पुष्टि वहां से बरामद एक पासपोर्ट से होती है। माना जा रहा है कि यह पासपोर्ट धारक 21 मई को ही ईरान से पाकिस्तान लौटा था, जिस दिन मंसूर को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया गया।

वहीं, व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में ओबामा ने कहा कि मुल्ला मंसूर का मारा जाना अफगानिस्तान में शांति बहाली के दीर्घकालीन प्रयासों की दिशा में मील का पत्थर है।

बयान के मुताबिक, “मंसूर के मारे जाने से उस आतंकवादी संगठन के सरगना का खात्मा हो गया है, जो अमेरिका पर हमले की साजिश में लगा हुआ था और अफगानिस्तान में युद्ध का जिम्मेदार था।”

ओबामा ने कहा कि अमेरिका निरतंर उसके और उसकी गठबंधन सेना को निशाना बनाने वाले आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करता रहेगा।

फिलहाल, ओबामा वियतनाम की यात्रा पर हैं।

ओबामा ने कहा, “तालिबान को इस दीर्घकालीन संघर्ष को समाप्त करने के लिए अफगानिस्तान सरकार के साथ शांति एवं सुलह प्रक्रिया के मार्ग पर आगे बढ़ने के अवसर का लाभ उठाना चाहिए ।”

उन्होंने अमेरिका और उसकी गठबंधन सेना को निशाना बनाने वालों को स्पष्ट संदेश देने के लिए अमेरिकी सेना का धन्यवाद किया।

LIVE TV