तालाब में मिला अंग्रेजों के जमाने का खजाना, करोड़ों मानी जा रही कीमत

रिपोर्ट- सतीश कश्यप

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मिला हैं प्राचीन काल का खजाना। ये खजाना तालाब से मिला हैं , पुलिस ने मौके से एक घड़े में रखे सिक्कों और कीमती धातुओं को अपने कब्जे में ले लिया हैं।

लोगों का अनुमान हैं खजाना ब्रिटिश कालीन हो सकता है। ये घड़ा मंदिर से लगे तालाब से मछली पकड़ते समय मछुवारों को मिला कीमती धातुओं से भरा मिला है।

इस अस्पताल में मात्र 23 रूपए में हुआ किडनी का ऑपरेशन

सूचना के बाद पुलिस ने पुरातत्व विभाग को सूचित किया। मामला थाना घुँघटेर क्षेत्र का हैं फिलहाल इस पूरे मामले पर पुरातत्व के अधिकारी ही बता पाएंगे की ये सिक्के कितने पुराने और किस जमाने के है पुलिस विभाग के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे है।

LIVE TV