मंदिर निर्माण से पहले पीओके से इस खास तरीके से लाई गयी मिट्टी और जल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को अयोध्या में राममंदिर निर्माण की नींव रखी गयी। इससे पहले देशभर से पवित्र जल और मिट्टी अयोध्या लाई गयी है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इसमें पीओके में स्थित शारदा पीठ से भी पवित्र मिट्टी लाई गयी है। इस खास काम को कर्नाटक के रहने वाले सेवा शारदा पीठ के सदस्य अंजना शर्मा आज लेकर आए हैं।

गौरतलब है कि पीओके में भारतीय नागरिकों को जाने की अनुमति नहीं है। लिहाजा चीन निवासी भारतवंशी वेंकटेश रमन और उनकी पत्नी को चीन के पासपोर्ट पर पीओके भेजा गया। जिसके चलते दंपत्ति हांगकॉन्ग से पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद और फिर वहां से पीओके पहुंचे। पीओके पहुंच शरदा से प्रसाद व पवित्र मिट्टी लेते हुए वह हांगकांग होते हुए दिल्ली आए। यहां उन्होंने अंजना शर्मा को यह मिट्टी सौंप दी।

आपको बता दें कि अंजना पर्वत जिसे रामभक्त हनुमान जी का जन्मस्थान माना जाता है वहां से भी पवित्र जल लाए हैं। शारदा पीठ पीओके में स्थिति है। यह पीठ कश्मीरी पंडितों के लिए तीन प्रसिद्ध पवित्र स्थलों में से एक है। भारत-पाक के बंटवारे के बाद यह हिस्सा पाकिस्तान में चला गया था। ययह भारत के उरी से तकरीबन 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

LIVE TV