मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रोजगार मेले में किया आशा बहुओं को सम्मानित

REPORT:- Ritik Dwivedi/Pilibhit

यूपी के पीलीभीत में श्रम एंव सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रोजगार मेंले चयनित बेरोजगार को नियुक्ति पत्र सौपे तो वही आशा सम्मलेन में भाग लेकर अच्छा कार्य करने वाली आशाओ को सम्मानित किया। आशा बहुओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का कार्य अत्यन्त सराहनीय है.

आशा बहुओं के माध्यम से नियमित टीकाकरण, मातृत्व योजना, मिशन इन्द्र धनुष, संचारी रोगों की रोकथाम, संस्थागत प्रसव व जननी सुरक्षा योजना में विगत वर्षो में काफी वृद्वि हुई है, मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आप लोगों को इस अत्यन्त सराहनीय कार्य किये जाने हेतु 750 रू0 अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। आप सभी के सहयोग से ही स्वास्थ्य विभाग की सेवाऐं गरीब से गरीब व्यक्ति के घर तक पहुंच रही हैं।

आशा सम्मेलन

आयोजित कार्यक्रम में मंत्री  द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली आशा बहुओं को प्रस्तति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके  साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने वृहद रोजगार मेले में पहुचकर नियुक्ति पत्र बांटे। इस वृहत रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 23 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित रोजगार मेले में बडी संख्या में छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती ने किया ध्वजारोहण

रोजगार मेले में 6735 अभ्यर्थी उपस्थित होकर अपना साक्षात्कार दिया गया जिसमें 1535 अभ्यार्थियों का स्थल पर चयन कर मंत्री जी  नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। आयोजित मेले में मंत्री  द्वारा आये छात्र/छात्राओं एवं जनमानस को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कटिबद्व है.

हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने के उदेृष्य से एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत रोजगार प्रदान कर रही है वहीं आने वाले दिनों में इनडिफेंस कॉरिडोर स्थापित किया जायेगा, जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

LIVE TV