मंत्री स्वाति सिंह और सीओ कैंट के बीच वायरल ऑडियो पर डीजीपी ने कही ये बात

रिपोर्ट–सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ- लखनऊ में पुलिस महकमा राजनीतिक दबाव में काम करने पर मजबूर है काम ना करने पर पुलिस अधिकारियों को नेता फोन पर धमकाते हैं और f.i.r. खत्म करने का दबाव बनाते हैं ताज़ा मामला कैंट थाना क्षेत्र का है।

जहाँ सीओ कैंट और बीजेपी मंत्री स्वाती सिंह का फ़ोन पर बात करते हुए ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है की बीजेपी मंत्री स्वाती सिंह सीओ कैंट को लखनऊ के सबसे बड़े जालसाज अंसल एपीआई पर fir लिखने पर धमका रही है।

हालांकि मामला तूल पकड़ते ही पूरे मामले को मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया और मंत्री स्वाति सिंह को तलब कर फटकार भी लगाई मुख्यमंत्री ने पूरे मामले पर डीजीपी से बात भी की और डीजीपी ओपी सिंह ने पूरे मामले की जांच लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी को सौंपी और जल्द जांच रिपोर्ट मांगी हालांकि आपको बता दें कि डीजीपी ओपी सिंह ने ऑडियो कहां से वायरल हुई है इसकी जांच करवाने को कहा है पर कहीं ना कहीं देखा जाए उत्तर प्रदेश पुलिस महकमा सरकार के दबाव में काम करता हुआ नजर आ रहा है।

डीजीपी ओपी सिंह ने सीओ कैंट और मंत्री स्वाति सिंह के आडियो क्लिप पर बयान दिया की एक ऑडियो क्लिप आई है जिसको हमने देखा है सुना है पूरा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया है…..उन्होंने हमसे अपेक्षा की है कि मैं इस मामले की रिपोर्ट एसएसपी लखनऊ से लू। हमने एसएसपी लखनऊ को निर्देशित किया है कि पूरे तत्थों की रिपोर्ट हमे दें ये ऑडियो कहाँ से लीक हुआ है ये एसएसपी लखनऊ जांच रिपोर्ट में बताएंगे।

श्रीकांत शर्मा ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

इसकी पृष्ठ भूमि क्या रही है कैसे ये लीक हुआ है ये रिपोर्ट में सब आएगा..अब उनके रिपोर्ट का इंतजार है उसका अध्यन करेगे उसके बाद क्या कार्रवाई हो सकती है देखा जाएगा….एक fir दर्ज हुई है मुझे ये मालूम नही है क्यो दर्ज हुई है किसकी दर्ज हुई है ये एसएसपी रिपोर्ट आने के बाद तथ्य क्लियर होगे।।

LIVE TV