डीएम को गालियां देने वाले सपा सरकार के मंत्री बर्खास्त

मंत्री कुलदीप उज्जवलबागपत। डीएम और डीपीआरओ को गालियां देने वाले बागपत के दर्जा प्राप्त मंत्री कुलदीप उज्ज्वल को मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने बर्खास्त कर दिया है। ईटीवी के मुताबिक सीएम ने आज ही यह कार्रवाई की है।

मंगलवार को दर्जा प्राप्त मंत्री और समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप उज्ज्वल का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इसमें सपा नेता डीपीआरओ को फोन पर धमकी दे रहे थे। वह डीएम को भी गालियां दे रहे थे। उन्हें अवैध खनन का हिस्सेदार बता रहे थे। डीएम समेत सभी अफसरों को सबक सिखाने की बात भी कह रहे थे।

ऑडियो के मुता‍बिक सपा नेता कुलदीप उज्ज्वल ग्राम पंचायत सचिव की नियुक्ति उनके मन के हिसाब से न होने से बोखलाएं हुए थे। मंत्री ने डीपीआरओ सर्वेश पांडेय को फोन पर जमकर धमकाया। जब मंत्री फोन पर गालियां दे रहे थे तो डीपीआरओ ने उनके फोन को ऑडियों को रिकार्ड कर लिया।

ऑडियो में राज्‍य मद्यनिषेध परिषद के चेयरमैन उज्ज्वल ने डीएम बागपत हृदय शंकर तिवारी के लिए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहे थे। उन्होंने डीएम ओर डीपीआरओ दोनों को औकात याद दिलाने की बात तक कह डाली।

मंत्री की गुंडई से आजिज आकर डीपीआरओ ने डीएम से पूरे मामले की शिकायत की थी, लेकिन मामला सपा से जुड़ने के कारण जिला प्रशासन घटना की लीपापोती मेंं जुट गया था। लेकिन अब सीएम की ओर से कार्रवाई होने के प्रशासन में अच्छा संदेश गया है।

इस मामले में पहले बीजेपी भी राज्य सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई थी। बीजेपी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा था कि सीएम अब भी आंखें न मूंदेे रहें। उनसे कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

मंत्री कुलदीप उज्जवल की सफाई

वहीं, कुलदीप उज्ज्वल ने अपनी सफाई में कहा था कि जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसमें उनकी आवाज नहीं है। विपक्षियों ने साजिश रची है। उज्ज्वल का कहना था कि उन्होंने किसी को धमकी नहीं दी है।

ऑडियो सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें-

LIVE TV