मंगल दोष दूर करने के लिए मंगलवार को करें ये छोटे उपाय

मंगल दोष‘अष्‍ट सिद्धि नव निधि के दाता’ यह वरदान सीता जी ने हनुमान जी को दिया था। इसलिए ब्रम्‍हाण्‍ड में कोर्इ ऐसा काम नहीं जो श्रीराम के भक्‍त हनुमान न कर पाएं। मंगलवार को हनुमानजी के लिए विशेष उपाय करेंगे तो कुंडली के मंगल दोष और अन्‍य ग्रह दोष दूर हो सकते हैं और धन कार्यों में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं और गरीबी दूर हो सकती है। हनुमानजी शिवजी के ही अंशावतार हैं। इसी वजह से हनुमानजी की पूजा से शिवजी, महालक्ष्मी और सभी देवी-देवता भी प्रसन्न होते हैं।

मंगल दोष दूर करेंगे हनुमान जी के ये उपाय

गेहूं के आटे में पानी डालकर गूंथें और उससे दीपक बनाएं। इसमें तेल डालें और रूई से बनी बत्‍ती रखें। ये दीपक हनुमान जी के सामने जलाएं ।

शिवलिंग पर लाल पुष्‍प अर्पित करें। इससे मंगल ग्रह के दोष दूर होते हैं। हनुमान जी के सामने दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

हनुमान जी के सामने एक नारियल को अपने सिर पर सात बार वार लें। इसके बाद नारियल को फोड़ दें। भगवान को फूल-प्रसाद अर्पित करें ।

लाल मसूर की दाल का दान करें। इस उपाय से मंगल ग्रह के दोषों की शांति हो सकती है। मसूर की दाल शिवलिंग पर भी अर्पित कर सकते हैं।

हर मंगलवार हनुमानजी को सिंदूर, चमेली का तेल, लाल वस्‍त्र, लाल फूल चढ़ाएं। इस उपाय से सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं।

पीपल के 11 पत्‍ते लें और उन पर चंदन से श्रीराम नाम लिखें और माला बनाकर हनुमान जी पर चढ़ाएं।

ऐसे तालाब या पोखर जहां मछलियां हों वहां जाएं और मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं।

LIVE TV