भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति ने सौपा ज्ञापन

सीतापुर 
भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में फैली अशुविधाओं को लेकर छ सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा जिसमें स्वास्थय केन्द्र खराब पडी एक्सरे मशीन व अल्ट्रासाउण्ड की व्यवस्था न होने से मरीज इधर उधर भटकटे है और निजी स्वास्थय केन्द्र वाले मनचाहा पैसा उसूलते है और यहाँ हड्डीरोग विशेषज्ञ व फिजीशियन के पद रिक्त है और वहीं महिलाओन के प्रसव के लिऐ दो महिला चिकित्सकों की तैनाती हो आकास्मिक चिकित्सा सेवा में दवाओं की उपलब्धता बढायी जाये जिससे मरीजो को बाहर से दवा न खरीदना पडे़ मरीजो के लिए इस गर्मी में जनरेटर की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे मरीजो को इस गर्मी के मौसम मे जनरेटर द्वारा पंखे लाइट आदि की अशुविधा न आये जो इस सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के डाक्टर बाहर अटैच है उन्हे उनके पद तैनाती जगह पर भेजा जाये ये ज्ञापन भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समित के जिला उपाध्यक्ष सुधीर शुक्ल राना ने नायब तहसील दार मिश्रिख को सौपा इस मौके पर समित के पदाधिकारी व तहसील के अधिव्क्ता मौजूद रहे जिसमें राजेन्द्र अवश्थी, ललिल शर्मा, मनोज पाण्डेय, रामक्रष्ण तिवारी, शोभित मिश्रा, सलाउद्दीन अंसारी, नरेन्द्र प्रताप सिंह, कौशलेन्द्र भारती, अब्दुल फारुख, महेन्द्र कुमार, सारिफ, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, आदि लोग मौजूद रहे|

LIVE TV