भोले बाबा के दर्शनों के साथ-साथ श्रद्धालु कश्मीर घाटी के विभिन्न पर्यटन स्थलों का उठा रहे लुत्फ़ !

रिपोर्ट – करनदीप

जम्मू-कश्मीर : देश की ऐतिहासिक तीर्थ स्थल श्री भोले बाबा जी के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार कर रहे थे | जिनका इंतजार आज खत्म हुआ है |

1 जुलाई से भोले बाबा की झलक श्रद्धालुओं को पाने को मिल रही है | हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा के दरबार पर हाजरी लगा रहे हैं और नतमस्तक हो रहे हैं |

 

कस्बे के मंदिर में लगी भगवान नंदी की मूर्ति पी रही दूध ! देखें वीडियो…

 

इसके साथ अगर बात की जाए श्रीनगर के अन्य पर्यटक स्थलों की जिनमें से डल झील जिसे डल लेक भी कहा जाता है | मौजूदा समय में किसी के परिचय का मोहताज नहीं है क्योंकि विदेशों से भी लोग डल लेक में स्थित हाउस बोट में रहने के लिए आते हैं और शिकारा का भी आनंद लेते हैं |

 

LIVE TV