भोले की नगरी में दूसरे बड़े गुजराती का स्वागत, पीएम मोदी पर उठे सवाल

रिपोर्ट- काशीनाथ शुक्ला

वाराणसी। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि वाराणसी आने का मुख्य कारण जब किसी को मां गंगा बुला सकती हैं तो मैं क्यों नहीं आ सकता।

हार्दिक पटेल ने कहा कि देश में बहुत सी समस्याएं हैं हमारी ऐसी कोई सोच नही है। अभी हमारा ऐसा कोई प्लान नहीं है ऐसी बात किसने कह दिया। अभी हमें समस्याओं का समाधान ढूंढना इसलिए हम घूम रहे हैं सबसे बड़ी समस्या किसानों और युवाओं की समस्या है।

2019 में आप किसको समर्थन देंगे के प्रश्न पर कहा कि हम सत्ता के खिलाफ हैं और हर जगह का अलग अलग मामला है। वहीं मलदहिया स्थित श्री बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति तक पहुंचने में घंटों लग गए।

दरअसल जाम की वजह से उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी इसके बाद उनके काफिले को रॉंग साइड से आना पड़ा ।इसके बाद उन्होंने जाम की समस्या को काशीवासियों की समस्या और अपनी समस्या भी बताया।

मोदी ने बताया कैसा होना चाहिए घर का सेवक, भाषण की अहम बातें….

उन्होंने कहा कि जब मोदी ने गुजरात का विकास नही किया तो बनारस के क्या विकास करेंगे । हार्दिक ने कहा कि बनारस में कोई विकास नही दिखा। गठबंधन में भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई भूमिका नही होगी।

LIVE TV