भू-माफियाओं का आतंक! शहीद की स्मारक पर किया कब्जा

रिपोर्टर – नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ- राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील अंतर्गत लखनऊ कानपुर रोड नेशनल हाईवे 25 पर शहीद विनय कुमार सक्सेना के स्मारक की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया गया जिसको लेकर सरोजिनी नगर तहसील उप जिलाधिकारी को शहीद विनय कुमार सक्सेना के परिजनों ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

लखनऊ सरोजिनी नगर के कानपुर रोड स्थित दरोगा खेड़ा में कृष्णा लोक कॉलोनी के पास सरकारी जमीन खसरा संख्या नंबर 88/692 कर शहीद के स्मारक के लिए भूमिका आवंटन किया गया लेकिन कुछ अज्ञात भू माफियाओं ने इस भूमि पर बने शहीद स्मारक की तार से बनी रेलिंग को तोड़ते हुए जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया।

इस खसरा संख्या की सरकारी अभिलेखों में भूमि लगभग 18 बिस्वा बताई जा रहे हैं लेकिन मौके पर भू माफियाओं व बिल्डरों ने उस पर कब्जा कर रखा है और उस आधी भूमि पर कृष्णा बिल्डर्स ने कॉलोनी का गेटवा पानी की टंकी का निर्माण करा रखा है शहीद के परिजनों ने इस पूरी समस्या को लेकर सरोजिनी नगर उप जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं शहीद के परिजनों ने बताया कि 25 साल पहले शहीद हुए विनय सक्सेना के लिए सरकार द्वारा भूमि आवंटन किया गया था जिस पर स्मारक बनाया गया लेकिन अब इस तरीके की घटनाएं हो रही हैं जिससे न्याय के लिए संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र दे दिया गया है।

महिला सुरक्षा को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने शुरू की नई पहल, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सरोजिनी नगर के दरोगा खेड़ा स्थित कृष्णा लोक कॉलोनी के सामने सरकारी जमीन व शहीद स्मारक पर भूमि कब्जे मामले के बारे में सरोजिनी नगर उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है इस पूरे मामले की जांच कराने के लिए टीम गठित करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं जल्द ही टीम गठित कर कर इस मामले की पूरी जांच की जाएगी इसमें जो भी अवैध कब्जे वह दोषी पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV