भूलकर भी न पहुँच जाएँ इस आइसलैंड पर, क्यों कि यहाँ बैन है पुरुषों की एंट्री…

दुनिया भर की खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए पुरुष और महिला बड़ी तादाद में जाते हैं। इन जगहों पर आजकल छेड़छाड़ की घटनाएं ज्यादा होने लगी हैं। क्या आपने किसी ऐसे द्वीप के बारे में सुना है जहां सिर्फ महिलाएं ही जा सकती हैं।

आप जैसे चाहे मस्ती करें, किसी दूसरे के फोटो लेने, वीडियो बनाने का डर न हो। आपको अपने आसपास के लोगों की कोई चिंता न हो। हम आपको आज ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पूरी तरह से सुरक्षित है और तन-मन को सुकून देने वाली है।

बैन है पुरुषों की एंट्री

जी हां, फिनलैंड के ‘सुपरशी’ द्वीप एक ऐसी ही जगह है जहां सिर्फ और सिर्फ महिलाएं जा सकती हैं। अमेरिका की बिजनेसवूमेन क्रिस्टीना रूथ ने महिलाओं के लिए इस द्वीप को बनाया है।

गौरतलब है कि इस सुपरशी द्वीप पर सिगरेट, शराब और चीनी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस द्वीप पर नारियल का दही, हरी सब्जियां खाने को मिलती हैं। इस द्वीप पर महिलाओं को योग की भी शिक्षा दी जाती है और उन्हें पूरी तरह से आत्मनिर्भरता का एहसास कराया जाता है।

यहां घूमने आने वाली महिलाओं को जंगलों में बेफिकर घूमने, रंग-बिरंगी तितलियों की दुनिया को देखने और उनके साथ समय बिताने का मौका मिलता है।

यहां बता दें कि इस द्वीप पर आने वालों को लकड़ी से बने घरों में रहने के साथ ही वहीं पर उगाए गए फलों और सब्जियों को खाने के लिए दिया जाता है। सुबह के नाश्ते में वहीं पर उगाई गईं हरी सब्जियां खाने को दी जाती हैं।

दोपहर के खाने में मटर का सूप मिलता है। इसके अलावा तरह-तरह की रसभरी भी खाने को मिलती हैं।

इस जेल में शाम होते ही कांपने लगते हैं कैदी, परेशान करने लगती है इस आतंकी की रूह…

अमेरिका की बिजनेसवुमन क्रिस्टीना रूथ ने महिलाओं के लिए यह द्वीप बनाया है। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वतंत्रता को ध्यान में रखकर खासतौर पर इसे डिजाइन किया है।

इसी साल 23 जून को इसे महिला पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। यहां पूरे हफ्ते रहने का खर्च करीब साढ़े 3 लाख रुपये आता है।

LIVE TV