भूमध्यसागर पार करते हुए 5000 मौतें!

भूमध्यसागररोम| भूमध्यसागर पार करने के दौरान वर्ष 2016 में 5,000 शरणार्थियों की जान चली गई। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ‘यूएनएचसीआर’ ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। यूएनएचसीआर प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने शुक्रवार को रोम में मेड डायलॉग्स फोरम में कहा, “यह एक वैश्विक संकट है। यूरोप को शरणार्थियों को स्वीकार करने की अपनी प्रणाली में सुधार करने की जरूरत है।”

ग्रांडी ने साथ ही कहा कि यूएनएचसीआर ने इस संबंध में बेहद ठोस सुझाव दिए हैं कि यूरोपीय संघ प्रवासन की बेहतर ढंग से व्यवस्था कैसे कर सकता है।

भूमध्यसागर पार करने वाले शरणार्थी

ग्रांडी ने कहा कि इन सुझावों में शरणार्थियों के अपने देशों में संघर्ष खत्म करने में मजबूत राजनीतिक भूमिका निभाने, शरणार्थियों को स्वीकार करने वाले देशों को अधिक मदद देने जैसे सुझाव शामिल हैं।

इंटरनेशनल ऑरगेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने शुक्रवार को बताया कि 2016 में नवंबर तक 3,50,573 शरणार्थियों ने भूमध्यसागर के रास्ते यूरोप में प्रवेश किया, जिनमें से अधिकांश यूनान और इटली पहुंचे, जबकि 4,699 की रास्ते में ही मौत हो गई।

LIVE TV