भूटान में एक चार वर्षीय बच्ची को हुआ कोरोना, अब तक सामने आ चुके 133 मामले….

भूटान में एक चार वर्षीय बच्ची में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह बच्ची कोरोना की चपेट में आने वाली देश की सबसे कम उम्र की बच्ची है। इसके अलावा, उसकी मां में भी कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की गई है। शिन्हुआ न्यूज ने स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि 25 वर्षीय युवक के संपर्क में आने के बाद ये संक्रमण का शिकार हुए हैं। 

यह युवक एक क्षेत्रीय राजस्व और सीमा शुल्क कार्यालय के तहत मिनी ड्राई पोर्ट में कार्यरत है हालांकि उसकी कोई ट्रैविल हिस्ट्री नहीं है। मंत्रालय ने बताया कि इस युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, उसके संपर्क में आए 100 लोगों को फुएंतशोलिंग में क्वारंटाइन किया गया था। ये दोनों (मां-बेटी) भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं और 12 अगस्त से ये दोनों क्वारंटाइन सेंटर में थे।

बढ़ते पॉजिटिव मामलों और अधिक कम्युनिटी स्प्रेड को गंभीरता से लेते हुए, सरकार ने फुएंतशोलिंग उप-जिले को जेड क्षेत्र घोषित कर दिया है। बता दें कि भूटान में COVID-19 संक्रमण के अब तक 133 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 102 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और 31 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया है।

LIVE TV