बुंदेलखंड: सूखे पर सियासत के बीच भूख ने ली जान

ललितपुर। एक तरफ सूखाग्रस्त बुंदेलखंड में पानी पर केंद्र और राज्य सरकार आमने भिड़े हुए हैं वहीँ पास के ही ललितपुर में शुक्रवार को फिर एक व्‍यक्‍ति की मौत हो गयी। लोगों के मुताबिक इस आदमी की भूख से मौत हुई है।

मृत पाए गये व्यक्ति की जेब से रोटी के सूखे टुकड़े मिले हैं। पानी की खाली बोतल भी उसके शव के पास पड़ी मिली है। बताया जा रहा है कि उसकी मौत भूख से होने की चर्चा है।

भूख से मौत

भूख से मौत पर गर्म हुआ माहौल

सुचना पाकर तत्काल पहुंचे एसडीएम रमेश तिवारी ने कहा कि शव देखने से ऐसा लग रहा है कि वह शारीरिक रूप से बेहद कमजोर था। देखकर ऐसा लगता है कि बुजुर्ग मानसिक विक्षिप्त भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग रात से ही आसपास घूम रहा था। उसे पहले भी यहां घूमते देखा गया था।

जानकारी के अनुसार, मृतक के पास से रोटी के सूखे टुकड़े के अलावा पानी का बोतल भी पड़ा था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी करीब एक घंटे तक शव को यहां रखे रहे, ताकि शिनाख्त हो जाए, लेकिन शिनाख्‍त नहीं हो सका।

ज्ञात हो कि, दो दिन पहले बांदा में नत्थू नामक दलित किसान की भूख से मौत हो गयी थी। इस पर जमकर हंगामा हुआ था। मौत के बाद सीएम ने उसके परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान हुआ था।

 

LIVE TV