भुगतान को लेकर नारेबाजी

बुलंदशहर| औरंगाबाद अनामिका शुगर मिल अगौता द्वारा किसानोंके गन्ने का बकाया भुगतान न होने के विरोध में गुरुवार कोभाकियू के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साएकार्यकर्ताओं ने मिल के मुख्य गेट पर ताला जड़कर नारेबाजी कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। किसानों ने मिल प्रबंधन से भुगतान न होने पर आर पार की लड़ाई लड़ने की
चेतावनी दी है। अनामिका शुगर मिल प्रबंधन द्वारा किसानों का 50- 60 रुपये प्रति कुंतल गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान पसौली के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान एकत्रित होकर गुरुवार की दोपहर 12 बजे नारे बाजी करते हुए शुगर मिल गेट पर पहुंचे। किसानों ने मिल के मुख्य गेट पर ताला जड़कर गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। इस मौके पर युवा ईकाई जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने धरनागत किसानों को संबोधित करते कहा किअनामिका शुगर मिल प्रबंधन किसानों का बकाया भुगतान न कर शोषण कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मिल में लगातार घटतौली की एफआईआर होने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने मामले में कोई
कार्रवाई नहीं की। जिस कारण मिल प्रबंधन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। मिल ने कीटनाशक दवाइयों में भी कमीशन बाजी की है। जिससे किसानों को काफी घाटा हो रहा है। धरने में राजकुमार शर्मा, अमरपाल लोधी प्रधान, सोमवीर सिरोही, राजू कौशिक, पंडित दुर्योधन शर्मा, जितेन्द्र जाटव, ऋषिपाल ¨सह, उदयवीर ¨सह, राजवीर ¨सह, संजय ¨सह, गुरूपाल ¨सह, धर्मपाल ¨सह, रविकरन ¨सह, विकास ठाकुर, वीरपाल ¨सह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

सवादंदाता रवि गिरि

LIVE TV