यूपीएससी के सदस्य बने बस्सी

भीम सेन बस्सी नई दिल्ली| दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त भीम सेन बस्सी को मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “राष्ट्रपति ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी भीम सेन बस्सी को यूपीएससी का सदस्य नियुक्त किया है।”

भीम सेन बस्सी हुए सेवानिवृत्त

बस्सी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने के दिन से शुरू होगा।

1977 बैच के आईपीएस अधिकारी बस्सी फरवरी 2016 को दिल्ली पुलिस के प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत पुडुचेरी में एक सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में शुरू की थी।

बस्सी (59) को केंद्रीय सूचना आयुक्त पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने इसके लिए उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई।

LIVE TV