भीम आर्मी के विधानसभा इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र को गोली से मारने की कोशिश, इंसाफ ना मिलने पर गांव छोड़ने की दी धमकी

बागपत जनपद में ग्राम हसनपुर मसूरी निवासी भीम आर्मी की विधानसभा इकाई के अध्यक्ष के परिजनों ने हमलावरों की दहशत के चलते गांव से पलायन करने के लिए अपने करीब छह मकानों की दीवारों पर ‘मकान बिकाऊ है’ लिख दिया। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर जल्द ही गांव से पलायन करने की चेतावनी दी।

भीम आर्मी

क्षेत्र के ग्राम हसनपुर मसूरी में 16 अप्रैल को भीम आर्मी की विधानसभा इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र को गांव के ही छह युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद घायल सुरेंद्र के पुत्र ने खेकड़ा कोतवाली में गांव के ही सात युवकों के खिलाफ पिता पर गोली मारकर हमला करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित सुरेंद्र के परिजनों ने कहा कि आरोपी जमानत होने के बाद गांव में खुले घूम रहे हैं। मुकदमे में फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। फैसला न करने पर पूरे परिवार को मारने की धमकी दी जा रही है। इससे परिवार दहशत में हैं।

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण, यह आंकड़े बताएंगे देश की इकोनॉमी

बुधवार को पीड़ित सुरेंद्र के परिजनों ने अपने छह मकानों के बाहर मकान बिकाऊ लिख दिया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि यदि उन्हें दिन रात्रि के लिए सुरक्षा नहीं दिलवाई गई तो वह दहशत के चलते जल्द ही गांव से पलायन करेंगे।

LIVE TV