भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को मिली जमानत, तीस हजारी कोर्ट ने किया रिहा

बीते दिनों दिल्ली में नागरिकता कानून कानून के खिलाफ प्रदर्शन में गिरफ्तार किये गए भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने रिहा कर दिया है. बीते गुरूवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से रिहाई का आर्डर मिलते ही आजाद को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद

तीस हजारी कोर्ट से मिली सशर्त जमानत-

आपको बता दें जहाँ पूरे देश में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन चला, वहीँ विरोध प्रदर्शन की इजाजत न मिलने पर भी विरोध प्रदर्शन करने पर दिल्ली में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद बीते गुरूवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आजाद को सशर्त जमानत दे दी है.  तिहाड़ जेल से रिहा होते ही जैसे ही आजाद जेल से बाहर आये तो उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत ने किया खुलासा, कैसे ख़त्म होगा चरमपंथीकरण

आंदोलन रहेगा जारी-

जेल से रिहा होते ही चंद्र शेखर आजाद ने कहा है कि जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. ये आंदोलन देश के खिलाफ नहीं बल्कि उनकों बांटने वालों के खिलाफ है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने चंद्रशेखर को इस बात की हिदायत दी है कि वो अगले 4 सप्ताह तक दिल्ली में न आए क्योंकि इन दिनों दिल्ली में विधानसभा चुनाव है.

LIVE TV