श्मसान से सदन पहुंचने की तैयारी में अर्थी चढ़कर बैठा प्रत्याशी, भीख मांगकर…

भीख मांगकर चुनावगोरखपुर। श्मसान से स्वर्ग तक का सफ़र तो हर कोई तय करना चाहता है। लेकिन श्मसान से सदन का सफर तय करने वाले एक प्रत्याशी का नाम सामने आया है। इतना ही नहीं इस विधानसभा प्रत्याशी ने अपना कार्यलय भी श्मसान में ही खोला है। साथ ही यहां आने वाले लोगों से भीख मांगकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है।

भीख मांगकर चुनाव

ये है गोरखपुर के दर्गाहिया के निवासी और एमबीए पास राजन यादव उर्फ़ अर्थी बाबा। इनका असेम्बली इलेक्शन 2017 का सफ़र शुरू हो चुका है। अर्थी बाबा इस बार शहीदों की धरती चौरीचौरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

पूरी चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए उन्होंने अपना सेन्ट्रल इलेक्शन ऑफिस गोरखपुर के राप्ती नदी तट पर खोल दिया है। राजन यादव अपना प्रचार भी अर्थी पर ही सवार होकर करते नजर आ रहे है।

राजन यादव उर्फ़ अर्थी बाबा ने कहा कि श्मसान घाट और अर्थी ही मानव जीवन का अंतिम सत्य है। आज की राजनीति में आ रहे नेताओ  पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया।

राजन यादव की माने तो उनके पास धन नहीं है इसलिए उन्होंने अपना चुनाव कार्यालय श्मसान घाट पर खोला है।

लाश जलाने आने वाले लोगों से उन्हें जो सहयोग राशि मिलती है, उसी पैसे से वे अपना नामांकन चुनाव में कराते है। सबसे बड़ी बात कि उनका बिना एक पैसा खर्च किये चुनाव प्रचार हो जाता है।

बाबा अब तक तीन-तीन बार एमएलसी,  विधायकी और एमपी का चुनाव लड़ कर हार चुके हैं। लेकिन बाबा का विशवास दृढ़ है।

उनका कहना है कि जिस प्रकार एक चींटी बार-बार के प्रयास में बड़ी से बड़ी बाधा पार कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेती है, उसी प्रकार एक न एक दिन जनता उन्हें समझेगी और चुनाव जिताकर सदन में पहुंचाएगी।

LIVE TV