उत्तराखंड के चारधामों में बर्फबारी, पारे में भारी गिरावट

भारी बर्फबारीदेहरादून: उत्तराखंड के चारों धामों में शनिवार रात से जमकर बर्फबारी हुई। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भारी बर्फबारी से ठंड बढ़ गई। उत्तरकाशी जिले में शनिवार देर रात से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी रहा। गंगोत्री और यमुनोत्री सहित ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी भी हुई। बारिश और बर्फबारी के कारण फिर से ठंड लौट आई है। जनपद में गंगोत्री, मुखबा, धराली, गोमुख तथा यमुनोत्री, मोरी, सांकरी, जखोल व गीड़ क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई।

भारी बर्फबारी से पारा लुढ़का

वहीं निचले क्षेत्रों में रविवार को भी रुक-रुककर बारिश होती रही। चमोली में शनिवार रात से शुरू हुई बारिश ने ठंड बढ़ा ली है। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई। बदरीनाथ में नर नारायण पर्वत समेत नीलकंठ पर बर्फवारी हुई।

हल्द्वानी के धारचूला और मुनस्यारी के आसपास की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी से पारा लुढ़क गया है। नैनीताल में हुई बारिश के बाद तराई-भाबर में भी ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में कुमाऊं तेज बारिश हो सकती है।

कुमाऊं रविवार को अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे। दिन में तीन बजे नैनीताल में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और धारचूला की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है। इससे घाटी वाले क्षेत्रों में ठंड बढ़ी है।

पिछले 24 घंटे में पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम का मिजाज और भारी बर्फबारी की संभावना के तहसीलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

LIVE TV