भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ में फंसे सीएम योगी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शीतकाल के लिए कपाट बंद

उत्तराखंड के केदारनाथ में शीतकाल के लिए कपाट बंद होने से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे ।इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी धाम में मौजूद रहें। यूपी सीएम योगी ने केदारनाथ धाम में बर्फबारी का भी आनंद लिया।

सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली और तड़के उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। उत्तराखंड के चार धाम बर्फ की सफेद चादर से ढक चुके हैं। केदारनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए कर दिए गए।

भाई दुज के मौके पर केदारनाथ धाम के कपाट बर्फबारी के बीच शीतकाल के लिए सुबह 8.30 बजे विधि-विधान के साथ बंद कर दिये गए। इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, व राज्यमंत्री धन सिंह रावत मौजूद थे।

वहीं बर्फबारी के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत धाम में मौजूद रहें। इस दौरान भारी बर्फबारी का योगी आदित्यनाथ भरपूर आनंद लेते हुए दिखाई दिए।

LIVE TV