भारत स्काउटस एवं गाईडस छत्तीसगढ़ द्वितीय सोपन जांच शिविर संचालन हुआ शुरू, जानें क्या है खास…

रिपोर्ट- अमर सदाना

रायगढ़,  छत्तीसगढ़। भारत स्काउट गाइड शिविर द्वितीय सोपान  शा .हाईस्कूल लिबरा तमनार में आयोजन किया गया जो की 9 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित की गई ब्लॉक स्तरीय शिविर में  77 स्काउट और 123  गाईड ने हिस्सा लिया कक्षा 6वीं के 9वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया  शिविर के दौरान कुल  15 शिक्षकों द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग दी गई ।

भारत स्काउटस एवं गाईडस

भारत स्काउट गाईड शिविर  भारत सहित विश्व के अन्य 154 देशों में संचालित होती है जहां बच्चे अलग अलग सोपन कर  राज्यपाल  पुरस्कार  ,राष्ट्रपति पुरस्कार  , जंबुरी कैंप जैसे अनेक प्रकार के कैंपो का आयोजन किया जाता  हैं ट्रेनिंग के दौरान मैप रीडिंग नक्शा पढ़ना रस्सियों  में गांठ बांधना अलग-अलग प्रकार से ,अनुमान लगाना ,मार्च पास्ट बीपी सिक्स योगा, सूर्य नमस्कार सांस्कृतिक गतिविधियां सहित समग्र विकास के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया  गया  है।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं के विकाश के साथ दूसरों की सेवा करना होता है । स्काउट गाइड कैंप के दौरान  बच्चों ने  पहाड़ के बीच बने शैलचित्र उषाकोटी की भी दर्शन मैप  के सहारे  की 11 नवंबर को महा शिविर ज्वाला  कार्यक्रम संध्या 7:00 बजे आयोजन किया गया ।

एक बार फिर बढ़े पेट्रोल के दाम , जानिए नई रेट लिस्ट…

वही कार्यक्रम के दौरान कैंप फायर किया  गया और  आव आग हुई है रौनक रौशन  गाने की प्रस्तुति की गई  जिसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति की गई कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एसके प्रधान विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप लोगों बच्चों को मैं बधाई देना चाहता हूं।

कि आप लोगों को स्कूलों से चयन कर इस स्काउट गाइड कैंप में लाया गया है यहां आप लोग अच्छे से सीख कर जाइए और उसको अपने जीवन में आचरण कर समाज सेवा में लगाइए पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में आप लोगों को आगे बढ़ना है आप ही हमारे देश के भविष्य है।

 

 

LIVE TV