भारत से महामारी को खत्म करने के लिए अमेरिका और भी सहायता देने को तैयार : कमला हैरिस

कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत की मदद को लेकर अमेरिका एक बार फिर आगे आया है। अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि भारत में कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी कष्टदायक है।

महामारी के दौरान जिन्होंने भी अपने प्रियजनों को खोया मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पहले ही हम भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एन-95 मास्क और रेमेडेसिविर इंजेक्शन भेज चुके हैं। लेकिन भारत से महामारी को खत्म करने के लिए हम और भी अधिक सहायता भेजने को तैयार हैं।

LIVE TV