भारत लगाएगा फटकर क्योंकि ट्वीटर ने किया इनकार, जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर से चल रहे विवाद को लेकर भारत अभी तक नाराज नजर आ रहा है। वहीं अब भारत इन तमाम सोशल मीडिया कंपनियों पर नियंत्रण रखने के लिए भारत इनके लिए नए नियमों का गठन करने वाला है। इसके लिए भारत तैयारी में लगा हुआ है। यदि बात करें केंद्र सरकार की तो उसकी तरफ से तैयार नए नियमों के ड्राफ्ट के मुताबिक, इनकी मदद से सभी सोशल मीडिया कंपनियों को विवादित तथ्य जल्द से जल्द हटाने और जांच में सहयोग करने के लिए मजबूर किया जा सकेगा।

न ही सिर्फ भारत बल्कि इन ताकतवर टेक कंपनियों को नियंत्रित करने के प्रयास में पूरी दुनिया जुटी हुई है। दुनियाभर के तमाम देश अपना नियंत्रण इन पर बनाना चाहते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते सप्ताह फेसबुक को ऑस्ट्रेलिया में सरकार के साथ राजस्व साझीदारी के मुद्दे पर टकराव का सामना करना पड़ा था। बता दें कि अपने प्लेटफॉर्म पर ऑस्ट्रेलिया में समाचारों को प्रतिबंधित करने पर फेसबुक को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

LIVE TV