भारत या पाकिस्तान जानिए कौन ले जायेगा विश्व कप का ख़िताब , ज्योतिषी कर रहे इस टीम की जीत का दावा…

विश्व कप में आज इंडिया पाकिस्तान का मैच है. यह मैच मैनचेस्टर के समयानुसार सुबह 10:30 बजे प्रारंभ होगा. समय के अनुसार सिंह लग्न उदयपुर और सिंह के अनुसार एकादश भाव में मंगल, बुध राहु और सूर्य बैठे हैं. इसमें मंगल और सूर्य की अच्छी मजबूत स्थिति लग्न चक्र को मजबूती प्रदान कर रहा है.

मैच

 

बता दें की ज्योतिषाचार्य पंडित कृष्णगोपाल मिश्रा के मुताबिक यहां पर महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर इंडिया के नाम के अनुसार उसका संबोधन आई अथवा ई अक्षर से शुरू हो रहा है. ई वर्णमाला के अनुसार वृषभ राशि के अंतर्गत आता है और सिंह लग्न के अनुसार वृषभ राशि दसवें घर में उदित हो रहा है. जहां का स्वामी शुक्र स्वयं विराजमान और शुक्र चंद्रमा के नक्षत्र का पाया जा रहा है और चंद्रमा द्वारा दृष्ट है साथ ही चंद्रमा के साथ बृहस्पति द्वारा भी शुक्र दृष्ट है.

बहू को विदा कराने को लेकर दलित माँ-बेटे को दी गयी धमकी, फिर डाल दिया गया तेज़ाब !…

वहीं इसी प्रकार पाकिस्तान का संबोधन प अक्षर से होता है. वह अक्षर कन्या राशि में होता है और कन्या राशि इस लग्न चक्र के दूसरे भाव में उदित हो रहा है. इसका स्वामी बुध एकादश भाव में है और साथ ही साथ बुध बृहस्पति के नक्षत्र का विराजमान है और बृहस्पति बुध से षडाष्टक योग बना रहा है जो बुध को कमजोर करने का सूचक है.

लग्न चक्र में यानी शुक्र की स्थिति मजबूत बन रही है. भारत की स्थिति मजबूत दिखाई दे रहे हैं. अगर इस लग्न के नवांश चक्र पर बात करें तो मैच प्रारंभ होने के समय में इस चक्र का नवांश वृषभ लग्न का बन रहा है. जिसमें लग्न में ही बुध, शुक्र मंगल विराजमान है और बुध और शुक्र दोनों ही चंद्रमा के नक्षत्र में पाया जा रहे हैं और चंद्रमा लग्न चक्र के आठवें घर में शुक्र के नक्षत्र का पाया जा रहा है.

दरअसल ऐसी स्थिति में नवांश लग्न मजबूत हो रहा है, परंतु यह स्थिति बताते है कि चंद्रमा आठवें घर में है अलबत्ता चंद्रमा शुक्र के ही नक्षत्र का होने के बावजूद शुक्र को मजबूती प्रदान करता है फिर भी लगता है लगता है कि भारत को थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा.ऐसी स्थिति में बुध शुक्र वृषभ राशि में ही है तो कन्या राशि से ज्यादा मजबूत स्थिति नवांश चक्र मे शुक्र एवं वृषभ राशि की है. इस आधार पर भारत की स्थिति मजबूत कही जाएगी.

 

 

LIVE TV